Movie/Album: कार्तिक कॉलिंग कार्तिक (2010)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शंकर महादेवन, ऐलिसा मेंडोंसा
जोगी नच ले, रंग रज दे
लहरा के, बलखा के तू
दुनिया भुला के नाच
धुन कोई गुनगुना ले
गा ले तू गा के नाच
रंगीनियो में खो जा
पी के पिला के नाच
मधभरे नैनों से तू
नैना मिला के नाच
उफ़ तेरी अदा
I like the way you move
उफ़ तेरा बदन
I like to see you groove
उफ़ तेरी नज़र
Its say I wanna dance with you
सुन ले साहेबा, तू है एक नशा
होश है मेरा, सारा खो गया
होश गँवा दीवाने
होश गँवा के नाच
पास तू आ दीवाने
पास तू आ के नाच
दिल में है अरमां जितने
सारे जगा के नाच
तन में बदन में जैसे
आग लगा के नाच
उफ़ तेरी अदा...
देख के भी नहीं हो यकीं
इतनी क्यूँ है बता तू हसीं
तेरे हुस्न से ज़िन्दगी हसीं
तेरे हुस्न के आगे कोई हसीना कुछ भी नहीं
आँखों में मेरे सारे
सपने सजा के नाच
मुझको तू दिल में रख ले
दिल को धड़का के नाच
प्यार अगर है मुझसे
प्यार जगा के नाच
जान-ओ-दिल हैं जो तेरे
मुझपे लुटा के नाच
उफ़ तेरी अदा...
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शंकर महादेवन, ऐलिसा मेंडोंसा
जोगी नच ले, रंग रज दे
लहरा के, बलखा के तू
दुनिया भुला के नाच
धुन कोई गुनगुना ले
गा ले तू गा के नाच
रंगीनियो में खो जा
पी के पिला के नाच
मधभरे नैनों से तू
नैना मिला के नाच
उफ़ तेरी अदा
I like the way you move
उफ़ तेरा बदन
I like to see you groove
उफ़ तेरी नज़र
Its say I wanna dance with you
सुन ले साहेबा, तू है एक नशा
होश है मेरा, सारा खो गया
होश गँवा दीवाने
होश गँवा के नाच
पास तू आ दीवाने
पास तू आ के नाच
दिल में है अरमां जितने
सारे जगा के नाच
तन में बदन में जैसे
आग लगा के नाच
उफ़ तेरी अदा...
देख के भी नहीं हो यकीं
इतनी क्यूँ है बता तू हसीं
तेरे हुस्न से ज़िन्दगी हसीं
तेरे हुस्न के आगे कोई हसीना कुछ भी नहीं
आँखों में मेरे सारे
सपने सजा के नाच
मुझको तू दिल में रख ले
दिल को धड़का के नाच
प्यार अगर है मुझसे
प्यार जगा के नाच
जान-ओ-दिल हैं जो तेरे
मुझपे लुटा के नाच
उफ़ तेरी अदा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...