जब जब जो जो होना है - Jab Jab Jo Jo Hona Hai (Kishore, Lata, Vishwanath)

Movie/Album: विश्वनाथ (1978)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: विट्ठलभाई पटेल
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

अपना दर्द छुपाना है तो
गीत ख़ुशी के गाना
जब-जब जो-जो होना है
तब-तब सो-सो होता है
जब-जब जो-जो...

लता
ये महफ़िल और रंगीन नज़ारे
मन को चैन न आए क्यों
देखे सपने रोज़ सवेरे
सच वो हो न पाए क्यों
सोने चांदी के महलों से
खाली हाथ तो जाना है
जब-जब जो-जो होना...

किशोर
चलते-चलते थक जाए तो
दुनिया बोझल बन जाए तो
आस का सूरज ढल जाए तो
तूफाँ आंधी बादल बिजली
फिर ही चलते जाना
जब-जब जो-जो होना...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...