Movie/Album: प्यार किये जा (1966)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: मन्ना डे, उषा मंगेशकर
ओ मेरी मैना, तू मान ले मेरा कहना
अरे मुश्किल हो गया रहना तेरे बिना
अई अई ओ, अई अई ओ
ओ मेरे मिट्ठू, तेरी मिट्ठी बोली
मैं सुनकर तेरी हो ली ज़ालिमा
अई अई ओ, अई अई ओ...
दिल मेरा कहे कि खिड़की में तेरी
बन के कबूतर करूँ मैं गुंटर-गूं
दाना खिलाये जो तू मुझे तो मैं
प्यारे-प्यारे हाथों को बार-बार चूमूँ
ओ मेरे कबूतर, मैं भरकर लाई झोली
पर चोंच न तूने खोली, ज़ालिमा
अई अई ओ...
बत्ती मोमबत्ती तो खिड़की में तेरे
सारी-सारी रात, मैं करती उजाला
मगर जलने का, वही जाने जो हो
प्यार में हँस-हँस के मिटने वाला
ओ मेरी मोमबत्ती, बना ले मुझे पत्ती
मैं हो गया माशारत्ती तेरे बिना
अई अई ओ...
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: मन्ना डे, उषा मंगेशकर
ओ मेरी मैना, तू मान ले मेरा कहना
अरे मुश्किल हो गया रहना तेरे बिना
अई अई ओ, अई अई ओ
ओ मेरे मिट्ठू, तेरी मिट्ठी बोली
मैं सुनकर तेरी हो ली ज़ालिमा
अई अई ओ, अई अई ओ...
दिल मेरा कहे कि खिड़की में तेरी
बन के कबूतर करूँ मैं गुंटर-गूं
दाना खिलाये जो तू मुझे तो मैं
प्यारे-प्यारे हाथों को बार-बार चूमूँ
ओ मेरे कबूतर, मैं भरकर लाई झोली
पर चोंच न तूने खोली, ज़ालिमा
अई अई ओ...
बत्ती मोमबत्ती तो खिड़की में तेरे
सारी-सारी रात, मैं करती उजाला
मगर जलने का, वही जाने जो हो
प्यार में हँस-हँस के मिटने वाला
ओ मेरी मोमबत्ती, बना ले मुझे पत्ती
मैं हो गया माशारत्ती तेरे बिना
अई अई ओ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...