टिक टिक टिक मेरा दिल डोले - Tik Tik Tik Mera Dil Dole (Lata, Rafi, Humjoli)

Movie/Album: हमजोली (1970)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर,मो.रफ़ी

टिक टिक टिक, मेरा दिल डोले
टिक टिक टिक, दिल से दिल बोले
तुने हाँ-हाँ तुने, तुने-तुने, ओ सनम
जाने मुझे ऐसे, देखा तुने कैसे
के होने लगी दिल में
टिक-टिक-टिक-टिक...

किसने मेरे दिल को चुराया
चुपके-चुपके ख़्वाबों में आया
कुछ निशानी? वो हसीं था
कौन था वो? मैं नहीं था
लेकिन मेरे होठों पे नाम है तेरा
तुने हाँ-हाँ तुने...

किसने दिल की बातें सुनाई
चोरी, चोरी आँखें मिलाईं
कुछ निशानी? वो हसीं थी
कौन थी वो? मैं नहीं थी
लेकिन हो न हो, ये तो काम है तेरा
तुने हाँ-हाँ तुने...

कर ले चाहे कोई बहाना
तू ही तो है मेरा दीवाना
कुछ निशानी? तुने मेरी
नींद लूटी, तू है झूठी
लेकिन बदनाम बड़ा ही नाम है तेरा
तुने हाँ-हाँ तुने...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...