Movie/Album: कसम पैदा करने वाले की (1984)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: अनजान
Performed By: विजय बेनेडिक्ट
ओ बेरहम, तूने किये
क्या-क्या ज़ुलुम
क्या-क्या सितम
तुझको भी ना छोड़ेंगे हम
कसम पैदा करने वाले की
सताया है, सताएँगे
जलाया है, जलाएँगे
रुलाया है, रुलाएँगे
कसम पैदा करने वाले की
ये कोई, जाने ना, तुने क्या छल किया है
संगदिल, है तुझे, ज़ुल्म का ये नशा है
आज देखेंगे हम, तुझमें कितना है दम
आजा आजा
ओ बेरहम...
आ गईं यादें फिर, भूली सी वो कहानी
खौल उठी फिर मेरे, खून की ये रवानी
आज तोड़ेंगे हम, तेरे सारे भरम
आजा आजा
ओ बेरहम...
कसमों में सबसे बड़ी कसम है
कसम पैदा करने वाले की
मैंने ये कसम ली है
और जान देकर भी निभाऊँगा
अब तेरे ज़ुर्म का, फैसला हम करेंगे
मर के भी, भूले ना, ऐसा गम तुझको देंगे
होने देंगे हम, अब किसी पे सितम
आजा आजा
ओ बेरहम...
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: अनजान
Performed By: विजय बेनेडिक्ट
ओ बेरहम, तूने किये
क्या-क्या ज़ुलुम
क्या-क्या सितम
तुझको भी ना छोड़ेंगे हम
कसम पैदा करने वाले की
सताया है, सताएँगे
जलाया है, जलाएँगे
रुलाया है, रुलाएँगे
कसम पैदा करने वाले की
ये कोई, जाने ना, तुने क्या छल किया है
संगदिल, है तुझे, ज़ुल्म का ये नशा है
आज देखेंगे हम, तुझमें कितना है दम
आजा आजा
ओ बेरहम...
आ गईं यादें फिर, भूली सी वो कहानी
खौल उठी फिर मेरे, खून की ये रवानी
आज तोड़ेंगे हम, तेरे सारे भरम
आजा आजा
ओ बेरहम...
कसमों में सबसे बड़ी कसम है
कसम पैदा करने वाले की
मैंने ये कसम ली है
और जान देकर भी निभाऊँगा
अब तेरे ज़ुर्म का, फैसला हम करेंगे
मर के भी, भूले ना, ऐसा गम तुझको देंगे
होने देंगे हम, अब किसी पे सितम
आजा आजा
ओ बेरहम...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...