Movie/Album: धरम वीर (1977)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर
हम बंजारों की बात मत पूछो जी
जो प्यार किया तो प्यार किया
जो नफ़रत की तो नफ़रत की
अच्छा ये बात है तो फिर आयेंगे
हम तेरे प्यार को आज़मायेंगे
हम बंजारों की बात...
हम दिल नहीं देते, हम जान देते हैं
हम दिल नहीं लेते, हम जान लेते हैं
ये दुशमनी है, तुम दोस्ती ना समझो
दिल की लगी है, तुम दिल्लगी ना समझो
दिल के मारों की बात मत पूछो जी
जो प्यार किया...
ये तो हैं बंजारे, ये तुम कहो प्यारे
क्या हो जब तड़प के, दिल, दिल को पुकारे
सर हाथ पे रख के, साथी पुराने आये
जो देखते हों, वो यार को ले जाएँ
सच्चे यारों की बात मत पूछो जी
जो प्यार किया...
तुम जो कहते हो, हम वो करते हैं
हम जो करते हैं, तुम वो कहते हो
कुछ शर्त रख लो, मांगो जवानी दें दें
काफी नहीं ये, ये ज़िन्दगानी दें दें
तुम दिलदारों की बात मत पूछो जी
जो प्यार किया...
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर
हम बंजारों की बात मत पूछो जी
जो प्यार किया तो प्यार किया
जो नफ़रत की तो नफ़रत की
अच्छा ये बात है तो फिर आयेंगे
हम तेरे प्यार को आज़मायेंगे
हम बंजारों की बात...
हम दिल नहीं देते, हम जान देते हैं
हम दिल नहीं लेते, हम जान लेते हैं
ये दुशमनी है, तुम दोस्ती ना समझो
दिल की लगी है, तुम दिल्लगी ना समझो
दिल के मारों की बात मत पूछो जी
जो प्यार किया...
ये तो हैं बंजारे, ये तुम कहो प्यारे
क्या हो जब तड़प के, दिल, दिल को पुकारे
सर हाथ पे रख के, साथी पुराने आये
जो देखते हों, वो यार को ले जाएँ
सच्चे यारों की बात मत पूछो जी
जो प्यार किया...
तुम जो कहते हो, हम वो करते हैं
हम जो करते हैं, तुम वो कहते हो
कुछ शर्त रख लो, मांगो जवानी दें दें
काफी नहीं ये, ये ज़िन्दगानी दें दें
तुम दिलदारों की बात मत पूछो जी
जो प्यार किया...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...