Movie/Album: शिकारी (2000)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: जसपिंदर नरूला, अभिजीत
चुनरी उड़े तो अँख फड़के
दीवाने की जाँ तड़पे
जब-जब कोई लड़की देखे
तो दिल करे धक धक धक
चुनरी उड़े तो...
मेरे रूप-रंग में जादू है
मेरा अंग-अंग मस्ताना
मेरी ज़िन्दड़ी तू मेरी जानेमन
सीने से आ के लग जाना
शरबती आँखों में, तेरे इन गालों में
मैं उलझ जाता हूँ, रेशमी बालों में
ऐसे न जा पागल कर के
दीवाने की जाँ तड़पे
चुनरी उड़े तो...
मेरी सोणिये ज़रा करने दे
कुछ प्यार-व्यार की बातें
तेरे बिना नहीं कटती हैं
तनहाईयों में अब रातें
जागती रहती हूँ नींद नहीं आती है
इश्क़ की बेचैनी मुझको तड़पाती है
शोला कोई तन में भड़के
दीवाने की जाँ तड़पे
चुनरी उड़े तो...
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: जसपिंदर नरूला, अभिजीत
चुनरी उड़े तो अँख फड़के
दीवाने की जाँ तड़पे
जब-जब कोई लड़की देखे
तो दिल करे धक धक धक
चुनरी उड़े तो...
मेरे रूप-रंग में जादू है
मेरा अंग-अंग मस्ताना
मेरी ज़िन्दड़ी तू मेरी जानेमन
सीने से आ के लग जाना
शरबती आँखों में, तेरे इन गालों में
मैं उलझ जाता हूँ, रेशमी बालों में
ऐसे न जा पागल कर के
दीवाने की जाँ तड़पे
चुनरी उड़े तो...
मेरी सोणिये ज़रा करने दे
कुछ प्यार-व्यार की बातें
तेरे बिना नहीं कटती हैं
तनहाईयों में अब रातें
जागती रहती हूँ नींद नहीं आती है
इश्क़ की बेचैनी मुझको तड़पाती है
शोला कोई तन में भड़के
दीवाने की जाँ तड़पे
चुनरी उड़े तो...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...