Movie/Album: रहना है तेरे दिल में (2001)
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: समीर
Performed By: रूप कुमार राठोड़
दिल को तुमसे प्यार हुआ
पहली बार हुआ
तुमसे प्यार हुआ
मैं भी आशिक यार हुआ
पहली बार हुआ
तुमसे प्यार हुआ
छाई है, बेताबी
मेरी जां कहो मैं क्या करूँ
दिल को तुमसे प्यार हुआ...
खो गया मैं खयालों में
अब नींद भी नहीं आँखों में
करवटें बस बदलता हूँ
अब जागता हूँ मैं रातों में
अब दूरी ना सहनी
हर लम्हां कहता है
ना जाने हाल मेरा
ऐसा क्यों रहता है
मैं दीवाना तेरा बन गया जाने जाना
मैं फसाना तेरा बन गया जाने जाना
हसीना गोरी-गोरी, चुराए चोरी-चोरी
चुराए दिल चोरी चोरी चोरी चोरी चोरी
दिल को तुमसे प्यार हुआ...
आरज़ू है मेरे सपनों की
बैठा रहूँ तेरी बाहों में
सिर्फ तू मुझे चाहे अब
इतना असर हो मेरी आहों में
तू कह दे हँस के तो
तोड़ दूँ मैं रस्मों को
मर के भी ना भूलूँ
मैं तेरी कस्मों को
मैं तो आया हूँ यहाँ पे बस तेरे लिए
तेरा तन-मन सब है मेरे लिए
क्या हसीं नजारा, समा है प्यारा-प्यारा
गले लगा ले यारा यारा यारा यारा यारा
मैं भी आशिक यार हुआ...
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: समीर
Performed By: रूप कुमार राठोड़
दिल को तुमसे प्यार हुआ
पहली बार हुआ
तुमसे प्यार हुआ
मैं भी आशिक यार हुआ
पहली बार हुआ
तुमसे प्यार हुआ
छाई है, बेताबी
मेरी जां कहो मैं क्या करूँ
दिल को तुमसे प्यार हुआ...
खो गया मैं खयालों में
अब नींद भी नहीं आँखों में
करवटें बस बदलता हूँ
अब जागता हूँ मैं रातों में
अब दूरी ना सहनी
हर लम्हां कहता है
ना जाने हाल मेरा
ऐसा क्यों रहता है
मैं दीवाना तेरा बन गया जाने जाना
मैं फसाना तेरा बन गया जाने जाना
हसीना गोरी-गोरी, चुराए चोरी-चोरी
चुराए दिल चोरी चोरी चोरी चोरी चोरी
दिल को तुमसे प्यार हुआ...
आरज़ू है मेरे सपनों की
बैठा रहूँ तेरी बाहों में
सिर्फ तू मुझे चाहे अब
इतना असर हो मेरी आहों में
तू कह दे हँस के तो
तोड़ दूँ मैं रस्मों को
मर के भी ना भूलूँ
मैं तेरी कस्मों को
मैं तो आया हूँ यहाँ पे बस तेरे लिए
तेरा तन-मन सब है मेरे लिए
क्या हसीं नजारा, समा है प्यारा-प्यारा
गले लगा ले यारा यारा यारा यारा यारा
मैं भी आशिक यार हुआ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...