Movie/ Album: अंदाज़ अपना अपना (1994)
Music By: तुषार भाटिया
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: विकी मेहता, बहरोज़ चेटर्जी
एलो एलो
एलो जी सनम हम आ गए
आज फिर दिल लेके
अब इतना भी गुस्सा करो नहीं जानी
ये खोया-खोया मौसम, पवन दिवानी
हो, कहीं उड़ा ले न यारा तुझे, दिलदारा तुझे
एलो जी सनम...
ऐसे जादूगर हैं, बहार के ये दिन
जान ही न ले ले, ख़ुमार के ये दिन
देखो जान-ए-जाना, बहक न जाना
आजा मैं दे दूँ सहारा तुझे, दिलदारा तुझे
एलो जी सनम...
माथे पे तो बल है, लबों पे मुसकान
छब है ग़ज़ब की, मैं तेरे कुर्बान
बल्ले बल्ले मेरी जान (मेरी जान, मेरी जान)
हाए मर जाऊँगा, जीने नहीं पाऊँगा
ऐसे न मारो नज़ारा मुझे, दिलदारा मुझे
एलो जी सनम...
चलो जी चलो जी
चलो जी मैं गुस्सा न और करूँगी
तेरी शिकायत पे गौर करूँगी
क्या है मेरी मंज़िल, समझ गया दिल
ज़्यादा करो न इशारा मुझे, दिलदारा मुझे
एलो जी सनम...
Music By: तुषार भाटिया
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: विकी मेहता, बहरोज़ चेटर्जी
एलो एलो
एलो जी सनम हम आ गए
आज फिर दिल लेके
अब इतना भी गुस्सा करो नहीं जानी
ये खोया-खोया मौसम, पवन दिवानी
हो, कहीं उड़ा ले न यारा तुझे, दिलदारा तुझे
एलो जी सनम...
ऐसे जादूगर हैं, बहार के ये दिन
जान ही न ले ले, ख़ुमार के ये दिन
देखो जान-ए-जाना, बहक न जाना
आजा मैं दे दूँ सहारा तुझे, दिलदारा तुझे
एलो जी सनम...
माथे पे तो बल है, लबों पे मुसकान
छब है ग़ज़ब की, मैं तेरे कुर्बान
बल्ले बल्ले मेरी जान (मेरी जान, मेरी जान)
हाए मर जाऊँगा, जीने नहीं पाऊँगा
ऐसे न मारो नज़ारा मुझे, दिलदारा मुझे
एलो जी सनम...
चलो जी चलो जी
चलो जी मैं गुस्सा न और करूँगी
तेरी शिकायत पे गौर करूँगी
क्या है मेरी मंज़िल, समझ गया दिल
ज़्यादा करो न इशारा मुझे, दिलदारा मुझे
एलो जी सनम...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...