Movie/Album: सनम रे (2016)
Music By: मिथुन
Lyrics By: मिथुन
Performed By: अरिजीत सिंह
भीगी भीगी सड़कों पे मैं
तेरा इंतज़ार करूँ
धीरे-धीरे दिल की ज़मीं को
तेरे ही नाम करूँ
खुद को मैं यूँ खो दूँ
के फिर ना कभी पाऊँ
हौले-हौले ज़िन्दगी को
अब तेरे हवाले करूँ
सनम रे, सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे, करम रे
तेरा मुझपे करम हुआ रे
तेरे करीब जो होने लगा हूँ तो
टूटे सारे भरम रे
सनम रे, सनम रे...
बादलों की तरह ही तो
तूने मुझपे साया किया है
बारिशों की तरह ही तो
तूने खुशियों से भिगाया है
आँधियों की तरह ही तो
तूने होश को उड़ाया है
मेरा मुक़द्दर सँवारा है यूँ
नया सवेरा जो लाया है तू
तेरे संग ही बिताने हैं मुझको
मेरे सारे जनम रे
सनम रे, सनम रे...
Music By: मिथुन
Lyrics By: मिथुन
Performed By: अरिजीत सिंह
भीगी भीगी सड़कों पे मैं
तेरा इंतज़ार करूँ
धीरे-धीरे दिल की ज़मीं को
तेरे ही नाम करूँ
खुद को मैं यूँ खो दूँ
के फिर ना कभी पाऊँ
हौले-हौले ज़िन्दगी को
अब तेरे हवाले करूँ
सनम रे, सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे, करम रे
तेरा मुझपे करम हुआ रे
तेरे करीब जो होने लगा हूँ तो
टूटे सारे भरम रे
सनम रे, सनम रे...
बादलों की तरह ही तो
तूने मुझपे साया किया है
बारिशों की तरह ही तो
तूने खुशियों से भिगाया है
आँधियों की तरह ही तो
तूने होश को उड़ाया है
मेरा मुक़द्दर सँवारा है यूँ
नया सवेरा जो लाया है तू
तेरे संग ही बिताने हैं मुझको
मेरे सारे जनम रे
सनम रे, सनम रे...
Nice
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteLovely song
ReplyDeletelovely song 😍😘😘
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteNice one
ReplyDeleteFav song 🙌😍🥀
ReplyDelete