Movie/Album: रहना है तेरे दिल में (2001)
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: समीर
Performed By: के.के.
सच कह रहा है दीवाना दिल
दिल ना किसी से लगाना
झूठे हैं यार के वादे सारे
झूठी हैं प्यार की कसमें
मैंने हर लम्हां
जिसे चाहा जिसे पूजा
उसी ने यारों मेरा दिल तोड़ा तोड़ा
तन्हा तन्हा छोड़ा..
सच कह रहा है...
मौसम-मौसम था सुहाना बड़ा
मौसम-मौसम
मैंने देखा उसे हुआ मैं पागल
बस पलभर में
आ के बसी है वो मेरे मन में
उसकी कमी है अब जीवन में
वो दूर है मेरी नज़रों से
क्यों उसे मैं चाहूँ
सच कह रहा है दीवाना...
सुन्दर-सुन्दर वो हसीना बड़ी
सुन्दर-सुन्दर
मैं तो खोने लगा उसके नशे में
बिन पिए बहका
एक दिन उसे भूला दूँगा मैं
उसके निशां मिटा दूँगा मैं
चाहूँगा ना मैं उस पत्थर को
जा उसे बता दे
ल लाइ लाइ लाइ ला...
मैंने हर लम्हां...
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: समीर
Performed By: के.के.
सच कह रहा है दीवाना दिल
दिल ना किसी से लगाना
झूठे हैं यार के वादे सारे
झूठी हैं प्यार की कसमें
मैंने हर लम्हां
जिसे चाहा जिसे पूजा
उसी ने यारों मेरा दिल तोड़ा तोड़ा
तन्हा तन्हा छोड़ा..
सच कह रहा है...
मौसम-मौसम था सुहाना बड़ा
मौसम-मौसम
मैंने देखा उसे हुआ मैं पागल
बस पलभर में
आ के बसी है वो मेरे मन में
उसकी कमी है अब जीवन में
वो दूर है मेरी नज़रों से
क्यों उसे मैं चाहूँ
सच कह रहा है दीवाना...
सुन्दर-सुन्दर वो हसीना बड़ी
सुन्दर-सुन्दर
मैं तो खोने लगा उसके नशे में
बिन पिए बहका
एक दिन उसे भूला दूँगा मैं
उसके निशां मिटा दूँगा मैं
चाहूँगा ना मैं उस पत्थर को
जा उसे बता दे
ल लाइ लाइ लाइ ला...
मैंने हर लम्हां...
Awsone.
ReplyDeleteMy fevotit song
ReplyDeleteNo I'm not interested 😎
ReplyDeleteI ❤ this song 🎵
ReplyDelete