Movie/ Album: कभी न कभी (1998)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: एम जी श्रीकुमार, के.एस.चित्रा, ए.आर.रहमान
मेरी सारी सुबहों में, शामों में तू ही तू
मेरे दिन के हर पल में, रातों में तू ही तू
तू ही मेरी नींदों में, ख़्वाबों में तू ही तू
तू मेरे ख़यालों में, यादों में तू ही तू
मेरी सारी सुबहों में...
तू ही मेरा सागर, और तू ही मेरा साहिल
तू ही मेरा रहबर, और तू ही मेरी मंज़िल
बस तू ही तू है राहों में, बस तू ही तू निगाहों में
है ज़िन्दगी तू ही मेरी, तुझसे कैसे ये मैं कहूँ
तू ही तू नज़ारों में, आँखों में तू ही तू
मेरी सारी सुबहों में...
तू ही है मेरा दिल, और तू ही मेरा अरमाँ
तू ही मेरी महफ़िल, और तू ही मेरा मेहमाँ
बस तू ही तू है धड़कन में, बस तू ही तू मेरे मन में
तेरे सिवा, तू ही बता, इक भी कैसे मैं रहूँ
तू ही तू है साँसों में, आहों में तू ही तू
मेरी सारी सुबहों में...
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: एम जी श्रीकुमार, के.एस.चित्रा, ए.आर.रहमान
मेरी सारी सुबहों में, शामों में तू ही तू
मेरे दिन के हर पल में, रातों में तू ही तू
तू ही मेरी नींदों में, ख़्वाबों में तू ही तू
तू मेरे ख़यालों में, यादों में तू ही तू
मेरी सारी सुबहों में...
तू ही मेरा सागर, और तू ही मेरा साहिल
तू ही मेरा रहबर, और तू ही मेरी मंज़िल
बस तू ही तू है राहों में, बस तू ही तू निगाहों में
है ज़िन्दगी तू ही मेरी, तुझसे कैसे ये मैं कहूँ
तू ही तू नज़ारों में, आँखों में तू ही तू
मेरी सारी सुबहों में...
तू ही है मेरा दिल, और तू ही मेरा अरमाँ
तू ही मेरी महफ़िल, और तू ही मेरा मेहमाँ
बस तू ही तू है धड़कन में, बस तू ही तू मेरे मन में
तेरे सिवा, तू ही बता, इक भी कैसे मैं रहूँ
तू ही तू है साँसों में, आहों में तू ही तू
मेरी सारी सुबहों में...
Ultimate
ReplyDelete