Movie/Album: सबसे बड़ा खिलाड़ी (1995)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू
भोली भाली लड़की
खोल तेरे दिल की
प्यार वाली खिड़की, हो हो हो
नहीं-नहीं अभी नहीं, अभी नहीं पिया
छेड़ो नहीं ऐसे मुझे, डरता है जिया
भोली भाली लड़की...
ऊपर गगन है नीचे तू है सजना
तेरा प्यार हकीकत है या सपना
मैं प्रेमी हूँ, तू दिलबर है
कर ले मोहब्बत, यही तो उमर है
नहीं-नहीं अभी नहीं...
झिलमिल रूप तेरा चमके है ऐसे
बरखा के संग धूप खिली हो जैसे
मस्त पवन है, तू खुशबू है
मेरे दिल में तू ही तू है
चोरी नहीं की है मैंने प्यार तुझे किया
दिल मेरा लिया तूने दिल मुझे दिया
भोली भाली लड़की...
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू
भोली भाली लड़की
खोल तेरे दिल की
प्यार वाली खिड़की, हो हो हो
नहीं-नहीं अभी नहीं, अभी नहीं पिया
छेड़ो नहीं ऐसे मुझे, डरता है जिया
भोली भाली लड़की...
ऊपर गगन है नीचे तू है सजना
तेरा प्यार हकीकत है या सपना
मैं प्रेमी हूँ, तू दिलबर है
कर ले मोहब्बत, यही तो उमर है
नहीं-नहीं अभी नहीं...
झिलमिल रूप तेरा चमके है ऐसे
बरखा के संग धूप खिली हो जैसे
मस्त पवन है, तू खुशबू है
मेरे दिल में तू ही तू है
चोरी नहीं की है मैंने प्यार तुझे किया
दिल मेरा लिया तूने दिल मुझे दिया
भोली भाली लड़की...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...