दिल की है तमन्ना - Dil Ki Hai Tamanna (Vijay Prakash, Shalini Singh, Neha Bhasin, Force)

Movie/Album: फ़ोर्स (2011)
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: विजय प्रकाश, शालिनी सिंह, नेहा भसीन

ना तू बताये ना मैं कहूँ जो
तेरे-मेरे दिल की है तमन्ना
मेरी है तमन्ना मेरी बन तू
मुझको भी है बस तेरा बनना
जान के हम अंजान है
कैसी है ये कहानी
अरे हो न क्यूँ हैरानी
जो प्यासे हैं क्यूँ पीते नहीं पानी
हम जब मिल गए हैं
फिर क्यूँ ये फासले
पास आ के भी हम कुछ दूर से हैं
क्यूँ झिझके से हैं दोनों
क्यूँ ठिठके से हैं दोनों
क्या जाने हम क्यूँ यूँ मजबूर से हैं

मेरे आँखों में सितारे हैं, शर्मीले से इशारे हैं
इनको ज़रा तो देखो तुम, इनको तो समझो
क्यूँ हो गयी हो शर्मीली, जो है बात दिल की रंगीली
ये शर्म-वर्म तुम छोड़ो, हमसे तो कह दो
जो धड़कन में साँसों में इक राज़ है छुपा
आ दुनिया से कह दें हम, मेरे साथ आ
ना तू बताये ना मैं कहूँ...

जब दो दिलों का कहना है, अब साथ हमको रहना है
जब दोनों दिल धड़कते हैं, तो क्या है मुश्किल
बस इतनी सी शिकायत है, चुप रहने की जो आदत है
छोड़ो कभी तो तुम कह दो, जो कहना है दिल
जो धड़कन में साँसों में इक राज़ है छुपा
आ दुनिया से कह दें हम, मेरे साथ आ
ना तू बताये ना मैं कहूँ...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...