दिल मेरा तोड़ो ना - Dil Mera Todo Na (Alisha Chinai, Dance Dance)

Movie/Album: डांस डांस (1987)
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: अनजान
Performed By: अलीशा चिनाय

होठों पे ताज़े गुलाब की लाली सजाये
आँखों में सपनों के काजल रचाये
नर्म बदन में शोलों की गर्मी बसाये
मैं आई हूँ (सिर्फ) तुम्हारे लिए
दिल मेरा तोड़ो ना
खड़ी खड़ी खड़ी
मैं सज के हूँ खड़ी
ये आग दिल में दबाये
कब से ये दिल तड़पे यहाँ
कुछ तो करो जान-ए-जाँ
दिल मेरा तोड़ो ना
दिल मेरा तोड़ो ना...

बरसों से जल रही हूँ मैं
शोलों पे चल रही हूँ मैं
एक तुम हो जो बुझाये
आग दिल की जान-ए-जाँ
दिल मेरा तोड़ो ना...

यूँ हमसे दूर क्यूँ हो तुम
किस ग़म से यूँ चूर हो तुम
इस कदर हो क्यूँ परेशाँ
ऐसे खोये हो कहाँ
दिल मेरा तोड़ो ना...

कभी मेरे पास आओ तो
मेरे दिल को आज़माओ तो
जो तुम्हें हो ना यकीं तो
ले के देखो इन्तेहाँ

ले के तराने दिल के जवाँ
आई तुम्हारे लिए मैं यहाँ
दिल मेरा तोड़ो ना...
ले के अदाएँ ऐसी शोखियाँ
आई तुम्हारे लिए मैं यहाँ
दिल मेरा तोड़ो ना...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...