दिलबर दिलबर - Dilbar Dilbar (Md.Rafi, Aao Pyaar Karen)

Movie/Album: आओ प्यार करें (1964)
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

दिलबर दिलबर ओ दिलबर
हय्या हबी ओ दिलबर
तेरा शबाब उफ़ उफ़
आँखे शराब उफ़ उफ़
दीवाना तेरा हूँ इक जाम पीला दे
दिलबर दिलबर...

हुस्न-ओ-जमाल हाय तौबा
मस्ताना चाल हाय तौबा
जुल्फों के जाल हाय तौबा
आँख के डोरे ये गुलाबी
जिनसे बहारें हैं शराबी
क्यूँ ना दिलों की हो ख़राबी
दिलबर दिलबर...

दिल का करार तेरे दम से
आँखें ना फेर ऐसे हमसे
आजा बाहों में मेरी छमसे
फूलों में तुझे मैं बिठा दूँ
चाँद सितारे तुझे ला दूँ
जुरों की मल्लिका बना दूँ
दिलबर दिलबर...

सूरत पे मेरी तू ना जाना
दिल तो है प्यार का ख़ज़ाना
जिसको है तुझपे लुटाना
अल्लाह का नाम ज़रा ले ले
हँस के सलाम ज़रा ले ले
प्यार से काम ज़रा ले ले
दिलबर दिलबर...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...