मैं तो रस्ते से जा रहा था - Main To Raste Se Ja Raha Tha (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Coolie No.1)

Movie/Album: कुली नं. 1 (1995)
Music By: आनंद मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक

मैं तो रस्ते से जा रहा था
मैं तो भेलपुरी खा रहा था
मैं तो लड़की घुमा रहा था
तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ

मैं तो रस्ते से जा रही थी
मैं तो आइसक्रीम खा रही थी
मैं तो नैना लड़ा रही थी
तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ

जले चाहे सारा ज़माना, चाहे तुझे तेरा दीवाना
संग तेरे मैं भाग जाऊँ, नज़र किसी को भी ना आऊँ
लोग दिलवालों से यार जलते हैं
कैसे बताऊँ क्या-क्या चाल चलते हैं
मैं तो गाड़ी से जा रहा था
मैं तो सिटी बजा रहा था
मैं तो टोपी फिरा रहा था
तुझको धक्का लगा तो मैं क्या करूँ

नयी कोई पिक्चर दिखा दे, मुझे कहीं खाना खिला दे
ज़रा निगाहों से पिला दे, प्यास मेरे दिल की बुझा दे
आज तुझे जी भर के प्यार करना है
तेरी निग़ाहों से दीदार करना है
मैं तो ठुमका लगा रही थी
मैं तो गीत कोई गा रही थी
मैं तो चक्कर चला रही थी
तेरी नानी मरी तो मैं क्या करूँ
मैं तो रस्ते से जा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...