Movie/Album: जुदाई (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अमित कुमार, चंद्राणी मुखर्जी, अनुराधा पौडवाल, शैलेंद्र सिंह
तेरे नाम के हम दीवाने हैं
ये तेरे प्यार के दिन सुहाने हैं
होठों पे दिल के जो फ़साने हैं
जीने के मरने के ये बहाने हैं
तेरे नाम के हम...
तेरे बिन इतने दिन, हम थे बड़े अकेले
एक तेरे मिलने से खिलने लगे हैं मेले
अरमां हैं, वादे हैं, तराने हैं
तेरे नाम के हम...
आँखों ही आँखों में, अब तो कटेंगी रातें
कहने को सुनने को, जाने है कितनी बातें
ये किस्से, सुनने हैं, सुनाने हैं
तेरे नाम के हम...
लहरा के छाया है, कैसा समां ना जाने
कुछ हमसे मत पूछो, हम है कहाँ न जाने
कुछ ऐसी मस्ती में मस्ताने हैं
तेरे नाम के हम...
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अमित कुमार, चंद्राणी मुखर्जी, अनुराधा पौडवाल, शैलेंद्र सिंह
तेरे नाम के हम दीवाने हैं
ये तेरे प्यार के दिन सुहाने हैं
होठों पे दिल के जो फ़साने हैं
जीने के मरने के ये बहाने हैं
तेरे नाम के हम...
तेरे बिन इतने दिन, हम थे बड़े अकेले
एक तेरे मिलने से खिलने लगे हैं मेले
अरमां हैं, वादे हैं, तराने हैं
तेरे नाम के हम...
आँखों ही आँखों में, अब तो कटेंगी रातें
कहने को सुनने को, जाने है कितनी बातें
ये किस्से, सुनने हैं, सुनाने हैं
तेरे नाम के हम...
लहरा के छाया है, कैसा समां ना जाने
कुछ हमसे मत पूछो, हम है कहाँ न जाने
कुछ ऐसी मस्ती में मस्ताने हैं
तेरे नाम के हम...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...