तुझे इतना प्यार करें - Tujhe Itna Pyaar Karen (Shabbir Kumar, Lata Mangeshkar, Kudrat Ka Kanoon)

Movie/Album: कुदरत का कानून (1987)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: समीर
Performed By: शब्बीर कुमार, लता मंगेशकर

तुझे इतना प्यार करें
तुझे कितना प्यार करें
आज कहे तू जितना
हम तुझे उतना प्यार करें
तुझे इतना प्यार करें...

जब हम अपनी आँखें खोलें
तेरा चेहरा सामने आये
जब हम पलकें बंद करें
ख़्वाबों में तू मुस्काये
दुनिया की हर एक शै में
तेरा दीदार करें
तुझे इतना प्यार करें...

हर मौसम हमको तेरी
यादों का मौसम लगता है
तुझको जितना प्यार करें
उतना ही कम लगता है
ये प्यार ना होगा कम
आ जा इकरार करें
तुझे इतना प्यार करें...

फूलों और बहारों से
हम डोली तेरी सजायेंगे
याद तेरी जब आयेगी
दिल को कैसे समझायेंगे
ममता से दुआओं से
आ दामन तेरा भरें
तुझे कितना प्यार करें...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...