ये मुलाकात एक बहाना है - Yeh Mulaqat Ek Bahana Hai (Lata Mangeshkar, Khandaan)

Movie/Album: खानदान (1979)
Music By: खैय्याम
Lyrics By: नक्श ल्यालपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

ये मुलाकात एक बहाना है
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाकात एक...

धड़कनें धड़कनों में खो जाएँ
दिल को दिल के करीब लाना है
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाकात एक...

मैं हूँ अपने सनम की बाहों में
मेरे कदमों तले ज़माना है
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाकात एक...

ख़्वाब तो काँच से भी नाज़ुक हैं
टूटने से इन्हें बचाना है
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाकात एक...

मन मेरा प्यार का शिवाला है
आपको देवता बनाना है
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाकात एक...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...