चल वहाँ जाते हैं - Chal Wahan Jaate Hain (Arijit Singh)

Movie/Album: चल वहाँ जाते हैं (2015)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: अरिजीत सिंह

आसमां के परे इक जहां है कहीं
झूठ सच का वहाँ कायदा ही नहीं
रौशनी में वहाँ की अलग नूर है
साये जिस्मों से आगे जहाँ जाते हैं
चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं
प्यार करने चलो, हम वहाँ जाते हैं
चल वहाँ जाते हैं...

सीने से तुम मेरे आ के लग जाओ ना
डरते हो क्यूँ ज़रा पास तो आओ ना
धुन मेरी धड़कनों की सुनो
चल वहाँ जाते हैं...

कोई सुबह वहाँ रात से ना मिले
उड़ के वहाँ चलो आओ तुम हम चलें
पंख लाया हूँ मैं, उड़ चलो
चल वहाँ जाते हैं...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...