छूमंतर - Choomantar (Aditi Singh Sharma, Benny Dayal, Mere Brother Ki Dulhan)

Movie/Album: मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011)
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अदिती सिंह शर्मा, बेन्नी दयाल

छूमंतर, छूमंतर, छूमंतर, छूमंतर
छूमंतर हो आजा चल गुम हो जाएँ
छूमंतर हो खुद से ही खुद खो जाएँ
छूमंतर हो नज़रो में हम ना आएँ
ढूंढे जहां, हम भी ना जाने हम है कहाँ
छू ले ज़मीं से वो आसमाँ
चलो रे ओ रे लो रे ओ रे, चलो रे ओ रे

थोड़ी सी यारी यारा राहों से निभा ले
अपने पे भी तो कभी अपनी चला ले
हम चलें कहीं, आवारा हो कर नापें ज़मीं
हम ढूँढे कहीं, कुछ ऐसा जो खोया ही नहीं
छूमंतर हो आजा...

पलकों की डाली पे जो सपने लगे हैं
ख्वाइशों की गर्मी से वो पकने लगे हैं
रुको ज़रा, देखें तो क्या है ये माजरा
सभी तरह ख्वाइशों से है ये दिल भरा
छूमंतर हो आजा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...