Movie/Album: चुपके चुपके (1975)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर
चुपके चुपके चल री पुरवैया
बाँसुरी बजाए रे
रास रचाये दैया रे दैया
गोपियों संग कन्हैया
चुपके चुपके चल...
पागल पवन से कैसे कोई बोले
गोरी के मुख से घुँघटा न खोले
डोले हौले से मन की नैया
गोपियों संग कन्हैया
चुपके चुपके चल...
ये क्या हुआ मुझको क्या है ये पहेली
ऐसे जैसे के कोई राधा की सहेली
मैं भी ढूँढू कदम की छैंया
गोपियों संग कन्हैया
चुपके चुपके चल...
ऐसे समय पे कोई चुप भी रहे कैसे
बाँध लिए रुत ने पग में घुँघरु जैसे
नाचे मन ता-थैया ता-थैया
गोपियों संग कन्हैया
चुपके चुपके चल...
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर
चुपके चुपके चल री पुरवैया
बाँसुरी बजाए रे
रास रचाये दैया रे दैया
गोपियों संग कन्हैया
चुपके चुपके चल...
पागल पवन से कैसे कोई बोले
गोरी के मुख से घुँघटा न खोले
डोले हौले से मन की नैया
गोपियों संग कन्हैया
चुपके चुपके चल...
ये क्या हुआ मुझको क्या है ये पहेली
ऐसे जैसे के कोई राधा की सहेली
मैं भी ढूँढू कदम की छैंया
गोपियों संग कन्हैया
चुपके चुपके चल...
ऐसे समय पे कोई चुप भी रहे कैसे
बाँध लिए रुत ने पग में घुँघरु जैसे
नाचे मन ता-थैया ता-थैया
गोपियों संग कन्हैया
चुपके चुपके चल...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...