इक निग़ाह में - Ik Nigah Mein (Alisha Chinai, Kumar Sanu, Gundaraj)

Movie/Album: गुंडाराज (1995)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: ज़फर गोरखपुरी
Performed By: अलीशा चिनाय, कुमार सानू

आया देखो न आया
दिल का लुटेरा बचना ज़रा

न जाने इक निग़ाह में
क्या ले गया कोई
मेरी तो ज़िन्दगी
चुरा ले गया कोई
न जाने इक निग़ाह...

अब कैसे चैन आये बता ऐ निग़ाह-ए-यार
अब दिल पे इख़्तियार है ना खुद पे इख़्तियार
ना लब हिले ना सीने में हलचल कहीं हुई
दिल हार आये और ख़बर भी नहीं हुई
चुपके से हमको अपना बना ले गया कोई
मेरी तो ज़िन्दगी...

ये बेख़ुदी ये मस्त निग़ाहों की तेरी छाँव
रखते कहीं है पाँव तो पड़ते कहीं है पाँव
ये हाल-ए-दिल हुआ है तेरी आशिकी के बाद
हमको तो अब हमारा पता भी नहीं है याद
साँसों में अपनी हमको छुपा ले गया कोई
मेरी तो ज़िन्दगी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...