झुकी झुकी सी नज़र - Jhuki Jhuki Si Nazar (Jagjit Singh, Arth)

Movie/Album: अर्थ (1982)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: कैफ़ी आज़मी
Performed by: जगजीत सिंह

झुकी-झुकी सी नज़र
बेकरार है के नहीं
दबा-दबा सा सही
दिल में प्यार है के नहीं
झुकी-झुकी सी नज़र...

तू अपने दिल की जवाँ धड़कनों को गिन के बता
मेरी तरह तेरा दिल बेकरार है के नहीं
दबा-दबा सा सही दिल में प्यार है के नहीं
झुकी-झुकी सी नज़र...

वो पल के जिसमें मोहब्बत जवान होती है
उस एक पल का तुझे इंतज़ार है के नहीं
दबा-दबा सा सही दिल में प्यार है के नहीं
झुकी-झुकी सी नज़र...

तेरी उम्मीद पे ठुकरा रहा हूँ दुनिया को
तुझे भी अपने पे ये ऐतबार है के नहीं
दबा-दबा सा सही दिल में प्यार है के नहीं
झुकी-झुकी सी नज़र...

2 comments :

  1. यह वेबसाईट संगीतके शौकीन लोगो को बहुत ही बेहतरीन सेवा देती हैं. बहुत बहुत धन्यवाद.

    ReplyDelete
  2. 🆃🅷🅰🅽🅺🆂 🅵🅾🆁 🆃🅷🅴 🅻🆈🆁🅸🅲🆂

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...