लाल लाल गाल- Laal Laal Gaal (Md.Rafi, Mr. X)

Movie/Album: मि.एक्स (1957)
Music By: एन दत्ता
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

लाल लाल गाल, जान के है लागू
देख देख देख, दिल पे रहे काबू
चोर चोर चोर, भाग परदेसी बाबू

चोर चोर चोर, ये नहीं है माल उधर के
मोर मोर मोर, ये तो है दिल-ओ-जिगर के
पीले पीले पीले, इनके बाल हैं निराले
नीले नीले नीले, इनकी अँखड़ियों के प्याले
अजनबी से बेधड़क, खुली सड़क चलाते हैं ये जादू
लाल लाल गाल...

हाय हाय हाय ये निगाहों का निशाना
वाय वाय वाय कोई तीर खा न जाना
मान मान मान मेरी जान मेरा कहना
इनके चाल ढाल के ख्याल में न रहना
अजनबी से बेधड़क, खुली सड़क चलाते हैं ये जादू
लाल लाल गाल...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...