Movie/Album: देवदास (2002)
Music By: इस्माइल दरबार
Lyrics By: नुसरत बद्र
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, के.के.
ये किसकी है आहट, ये किसका है साया
हुई दिल में दस्तक यहाँ कौन आया
हमपे ये किसने हरा रंग डाला
ख़ुशी ने हमारी हमें मार डाला
हमपे ये किसने...
ना चाँद हथेली पर सजाया
ना तारों से कोई भी रिश्ता बनाया
ना रब से भी कोई शिकायत की
हर ग़म को हमने छुपाया
हर सितम को हँस के उठाया
काँटों को भी गले से लगाया
और फूलों से ज़ख्म खाया
हाँ मगर दुआ में जब ये हाथ उठाया
ख़ुदा से दुआ में तुम्हे मांग डाला
हम पे ये किसने...
Music By: इस्माइल दरबार
Lyrics By: नुसरत बद्र
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, के.के.
ये किसकी है आहट, ये किसका है साया
हुई दिल में दस्तक यहाँ कौन आया
हमपे ये किसने हरा रंग डाला
ख़ुशी ने हमारी हमें मार डाला
हमपे ये किसने...
ना चाँद हथेली पर सजाया
ना तारों से कोई भी रिश्ता बनाया
ना रब से भी कोई शिकायत की
हर ग़म को हमने छुपाया
हर सितम को हँस के उठाया
काँटों को भी गले से लगाया
और फूलों से ज़ख्म खाया
हाँ मगर दुआ में जब ये हाथ उठाया
ख़ुदा से दुआ में तुम्हे मांग डाला
हम पे ये किसने...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...