मौला मौला - Maula Maula (Kunal Ganjawala, Richa Sharma, Singham)

Movie/Album: सिंघम (2011)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: स्वानन्द किरकिरे
Performed By: कुनाल गांजावाला, ऋचा शर्मा

रौशन है ये ज़मीन आसमान सब इश्क़ के दम से
ढलते हैं दिन ओ रात इश्क़ के ही दम से
खुशियों के बेशुमार बेहिसाब से सिक्के खनके
दिल की अब हर मुराद इश्क़ के ही दम से
तू है मेरा खुदा, अब ना होना जुदा
कर दे करम के दिल ये चैन पाएगा
मौला मौला रे, शुक्र तेरा मौला रे
रूबरू हुआ है मेरा यार

हो सजदे में तेरे ही झुक जाऊँ मैं सदा
तेरी ही बाहों में हो जाऊँ लापता
छैयाँ हो धूप हो, रस्ता भी हो नया
हमको अब कैसा डर संग जो है तू चला
अब तेरे सारे ही ग़म हैं मेरे
अब मेरी खुशियाँ तेरी हैं सदा
तू है मेरा खुदा, अब ना होना जुदा
कर दे करम के दिल ये चैन पाएगा
मौला मौला रे...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...