Movie/Album: जुड़वा 2 (2017)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: अनु मलिक, नेहा कक्कड़
ऊँची है बिल्डिंग, अरे लिफ्ट तेरी बंद है
कैसे मैं आऊँ, अरे दिल रज़ामंद है
आजा आजा आजा, मेरे स्वैगर वाले राजा
तेरी याद सताए, दुल्हे राजा तू आजा
आजा आजा आजा, बैंड-बाजा ले के आजा
तेरी याद सताए, दुल्हे राजा तू आजा
ऊँची है बिल्डिंग...
तेरे वास्ते दौड़ कर आऊँगा मैं
हे सौ सीढिय़ों को भी चढ़ जाऊँगा मैं
तू मेरा दिलबर है आना पड़ेगा
तुझे मेरा नखरा उठाना पड़ेगा
हो तू आगे-आगे मैं पीछे-पीछे
हो चुंबक की तरह तू मुझको खींचे
कहाँ जा रहा है अँखियों को मींचे
माइकल की साईकिल के आएगा नीचे
उतनी है दूर तू, जितनी करीब है
हाँ आँख मारती है, अरे लड़की अजीब है
लड़की अजीब है
आजा आजा, तेरी याद सताए
आजा आजा आजा, मेरे स्वैगर वाले राजा...
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: अनु मलिक, नेहा कक्कड़
ऊँची है बिल्डिंग, अरे लिफ्ट तेरी बंद है
कैसे मैं आऊँ, अरे दिल रज़ामंद है
आजा आजा आजा, मेरे स्वैगर वाले राजा
तेरी याद सताए, दुल्हे राजा तू आजा
आजा आजा आजा, बैंड-बाजा ले के आजा
तेरी याद सताए, दुल्हे राजा तू आजा
ऊँची है बिल्डिंग...
तेरे वास्ते दौड़ कर आऊँगा मैं
हे सौ सीढिय़ों को भी चढ़ जाऊँगा मैं
तू मेरा दिलबर है आना पड़ेगा
तुझे मेरा नखरा उठाना पड़ेगा
हो तू आगे-आगे मैं पीछे-पीछे
हो चुंबक की तरह तू मुझको खींचे
कहाँ जा रहा है अँखियों को मींचे
माइकल की साईकिल के आएगा नीचे
उतनी है दूर तू, जितनी करीब है
हाँ आँख मारती है, अरे लड़की अजीब है
लड़की अजीब है
आजा आजा, तेरी याद सताए
आजा आजा आजा, मेरे स्वैगर वाले राजा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...