प्यार ज़िन्दगी है - Pyar Zindagi Hai (Mahendra Kapoor, Asha Bhosle, Lata Mangeshkar, Muqaddar Ka Sikandar)

Movie/Album: मुक़द्दर का सिकंदर (1979)
Music By: कल्याणी-आनंदजी
Lyrics By: अनजान
Performed By: महेंद्र कपूर, लता मंगेशकर, आशा भोंसले

प्यार ज़िन्दगी है
प्यार बंदगी है, बंदगी है
यहाल्ला यहाल्ला ऊ या अल्लाह
यहाल्ला यहाल्ला ऊ या अल्लाह
प्यार से प्यार करो
ये उम्र प्यार की है
प्यार बिना क्या जीना
ये भी कोई ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है...

प्यार करम, प्यार दुआ
प्यार सितम, प्यार वफ़ा
प्यार से जुदा तो यहाँ कोई नहीं, कोई नहीं
प्यार ख़ुशी, प्यार नशा
क्या वो नज़र, क्या वो अदा
हो के फ़िदा प्यार में जो कोई नहीं, कोई नहीं
दिल तो लगा के देखो, प्यार में क्या ख़ुशी है
प्यार बिना क्या जीना ये भी कोई ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है...

दूर रहे पास रहे
दिल में तेरी प्यास रहे
तेरे लिये मैं हूँ तू है मेरे लिये, मेरे लिए
प्यार सनम प्यार खुदा
यार कभी हो ना जुदा
यार बिना कोई यहाँ कैसे जिये, कैसे जिये
बाहों में यार के ही, दुनिया बहार की है
प्यार बिना क्या जीना, ये भी कोई ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है...

देख हमें कोई जले
कोई जले हाथ मले
तू जो मेरे साथ चले, लोगों से क्या डरना यहाँ
प्यार यहाँ जो न करे
ख़ाक जिये ख़ाक मरे
यार मेरे तेरे लिये जीना यहाँ मरना यहाँ
मर के भी ना मिटे जो, ये वो दीवानगी है
प्यार बिना क्या जीना, ये भी कोई ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...