राईट नाओ - Right Now (Sunidhi Chauhan, Wajid Khan, Suzzane DMello, Housefull 2)

Movie/Album: हाउसफुल 2 (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: समीर
Performed By: सुनिधि चौहान, वाजिद ख़ान, सुज़ैन डी मेलो

डू यू वॉन्ट मी, डू यू नीड मी
वान्ना लव मी आजा बेबी मेरे नाल
राईट नाओ नाओ नाओ
सोनी तेरे नाल में ते जिंदड़ी बितावांगा
जो भी होवे हाल में ते जिंदड़ी बितावांगा
तेरा जो इशारा मिले, मैं तो मरजावाँ
डू यू वांट मी...
टेक मी इन यॉर आर्म्स एंड
से यू विल नेवर लीव मी, राईट नाओ
आय विल नेवर लीव यू बेबी
से यू रीयली वान्ट मी टेल मी यू रीयली लव मी
राईट नाओ

लम्हां ब्यूटीफुल हनी भी है मून भी
यू आर माय समर, तू ही मानसून भी
अपना इरादा है बत्ती गुल कर दे
दिल का ये थीयेटर हाउसफुल कर दे
हो इथे-उथे जीथे वेखां तुझको ही पावाँ
डू यू वान्ट मी, डू यू नीड मी...

मूड है रोमांटिक, तू भी मेरे संग है
दिल है शरारती, समा बड़ा यंग है
तेरी छेड़खानियों से हार्टबीट बढ़ता
पॉयज़न कोई मेरे जिस्म में चढ़ता
हो आजा मैं कलेजे विच तुझको छुपावाँ
डू यू वान्ट मी, डू यू नीड मी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...