Movie/Album: जॉनी वॉकर (1957)
Music By: ओ.पी.नैयर
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: गीता दत्त, आशा भोंसले
ठंडी-ठंडी हवा पूछे उनका पता
लाज आए सखी कैसे दूँ मैं बता
ठंडी-ठंडी हवा..
हमसे डरती हो क्यूँ, आहें भरती हो क्यूँ
मुँह से कुछ तो कहो, उसपे मरती हो क्यों
तुम हो ऐसी अदा जिसपे दुनिया फ़िदा
है वो कितना हसीं जिसपे तुम हो फ़िदा
ठंडी-ठंडी हवा...
दिल से पूछूँ मेरे, उसमें क्या बात है
वो उमंगो भरी चाँदनी रात है
चाँद जब-जब उठा उसको देखा किया
हर सितारे का दिल फिर तो धड़का किया
ठंडी-ठंडी हवा...
यूँ ना तड़पाओ जी, अब बता दो हमें
ला के तस्वीर ही तुम दिखा दो हमें
दर्द बढ़ने लगा, सीना जलने लगा
दिल हमारा भी देखो मचलने लगा
ठंडी-ठंडी हवा...
Music By: ओ.पी.नैयर
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: गीता दत्त, आशा भोंसले
ठंडी-ठंडी हवा पूछे उनका पता
लाज आए सखी कैसे दूँ मैं बता
ठंडी-ठंडी हवा..
हमसे डरती हो क्यूँ, आहें भरती हो क्यूँ
मुँह से कुछ तो कहो, उसपे मरती हो क्यों
तुम हो ऐसी अदा जिसपे दुनिया फ़िदा
है वो कितना हसीं जिसपे तुम हो फ़िदा
ठंडी-ठंडी हवा...
दिल से पूछूँ मेरे, उसमें क्या बात है
वो उमंगो भरी चाँदनी रात है
चाँद जब-जब उठा उसको देखा किया
हर सितारे का दिल फिर तो धड़का किया
ठंडी-ठंडी हवा...
यूँ ना तड़पाओ जी, अब बता दो हमें
ला के तस्वीर ही तुम दिखा दो हमें
दर्द बढ़ने लगा, सीना जलने लगा
दिल हमारा भी देखो मचलने लगा
ठंडी-ठंडी हवा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...