Movie/Album: दोस्ती (2005)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, सोनू निगम
ये दोस्ती तेरे दम से है
तू ज़िन्दगी, क़सम से है
सारी खुशी तेरे दम से है
तू ज़िन्दगी, क़सम से है
ये दोस्ती तेरे दम...
मैं कितना तन्हा था ऐ दोस्त एक तेरे बिना
तेरा दिल भी था खाली खाली एक मेरे बिना
तू जो मिला ऐसा लगा, बिखरा हुआ सपना सजा
मोहब्बत की बहारों से, ये दामन भर दिया तूने
मेरी वीरान राहों में उजाला कर दिया तूने
ये रोशनी तेरे दम से है
सारी खुशी तेरे दम से है
ये दोस्ती तेरे दम...
कोई पूछे जो मुझसे, के वो रब कैसा है
उसे बता दूँ के वो मेरे यार जैसा है
कसमों में तू वादों में तू
हर पल रहे यादों में तू
मेरी दुनिया, मेरे अरमां, मेरी पहचान तुझसे है
मेरा जीवन, मेरी धड़कन, मेरी तो जान तुझसे है
ये साँस भी तेरे दम से है
ये दोस्ती तेरे दम...
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, सोनू निगम
ये दोस्ती तेरे दम से है
तू ज़िन्दगी, क़सम से है
सारी खुशी तेरे दम से है
तू ज़िन्दगी, क़सम से है
ये दोस्ती तेरे दम...
मैं कितना तन्हा था ऐ दोस्त एक तेरे बिना
तेरा दिल भी था खाली खाली एक मेरे बिना
तू जो मिला ऐसा लगा, बिखरा हुआ सपना सजा
मोहब्बत की बहारों से, ये दामन भर दिया तूने
मेरी वीरान राहों में उजाला कर दिया तूने
ये रोशनी तेरे दम से है
सारी खुशी तेरे दम से है
ये दोस्ती तेरे दम...
कोई पूछे जो मुझसे, के वो रब कैसा है
उसे बता दूँ के वो मेरे यार जैसा है
कसमों में तू वादों में तू
हर पल रहे यादों में तू
मेरी दुनिया, मेरे अरमां, मेरी पहचान तुझसे है
मेरा जीवन, मेरी धड़कन, मेरी तो जान तुझसे है
ये साँस भी तेरे दम से है
ये दोस्ती तेरे दम...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...