आज इबादत - Aaj Ibaadat (Javed Bashir, Bajirao Mastani)

Movie/Album: बाजीराव मस्तानी (2015)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: ए.एम. तुराज
Performed by: जावेद बशीर

ओम् मंगलम भगवान विष्णु
मंगलम गरुड़ ध्वज
ओम् जय जय ओम्
मंगलम पुण्डरीकाक्ष, मंगलाय तनो हरि

आज इबादत
आज इबादत रूबरू हो गयी
जो मांगी थी, जो मांगी थी
उस दुआ से गुफ्तगू हो गयी
मेरे मौला, मेरे मौला
तेरा शुक्रिया
आज इबादत...

दर्द के अंधेरों से, आ गए उजालों में
इश्क के चरागों का, नूर है ख्यालों में
नज़रों से तेरी चाक
दिल पे रफ़ू हो गयी
मेरे मौला, मेरे मौला
तेरा शुक्रिया

आज इबादत रूबरू हो गयी
ओम् मंगलम भगवान विष्णु
मंगलम गरुड़ ध्वज
मंगलम पुण्डरीकाक्ष
मंगलाय तनो हरि

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...