Movie/Album: चौबीस घंटे (1958)
Music By: बिपिन-बाबूल
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: आशा भोंसले
आज का सलाम लो, कल का वादा पक्का
हँस के मेरा नाम लो, कल का वादा पक्का
आज का सलाम लो...
हसीनों की निगाह से, दिल रखो संभाल के
उड़ा ना ले तुम्हारा दिल, निगाहें नाज़ डाल के
प्यार का पयाम लो, कल का वादा पक्का
आज का सलाम लो...
ख़ुशी के एक जाम में, डुबो दे ज़िन्दगी के गम
के दुःख बहुत है ज़िन्दगी में, सुख मगर बहुत है कम
आज का सलाम लो...
संभल-संभल के चल जरा, कदम-कदम पे जाल है
समझ के पासा फेंक ले, ये ज़िन्दगी की चाल है
आज का सलाम लो...
Music By: बिपिन-बाबूल
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: आशा भोंसले
आज का सलाम लो, कल का वादा पक्का
हँस के मेरा नाम लो, कल का वादा पक्का
आज का सलाम लो...
हसीनों की निगाह से, दिल रखो संभाल के
उड़ा ना ले तुम्हारा दिल, निगाहें नाज़ डाल के
प्यार का पयाम लो, कल का वादा पक्का
आज का सलाम लो...
ख़ुशी के एक जाम में, डुबो दे ज़िन्दगी के गम
के दुःख बहुत है ज़िन्दगी में, सुख मगर बहुत है कम
आज का सलाम लो...
संभल-संभल के चल जरा, कदम-कदम पे जाल है
समझ के पासा फेंक ले, ये ज़िन्दगी की चाल है
आज का सलाम लो...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...