Movie/Album: हेट स्टोरी 2 (2014)
Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी, अज़ीज़ कैसी
Performed By: अरिजीत सिंह, समीरा कोपिकर
आज फिर तुमपे प्यार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आज फिर तुमपे प्यार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
टूटे तो टूटे तेरी बाहों में ऐसे
जैसे शाखों से पत्ते बेहया
बिखरे तुझ ही से और सिमटे तुझी में
तू ही मेरा सब ले गया
ना फिकर, ना शरम, ना लिहाज़
एक बार आया
फिर ज़र्रे-ज़र्रे में दीदार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आज फिर तुमपे...
तू ही मेरी आवारगी
तू ही दुआ, हर शाम की
तू खामखाँ, तू लाज़मी
तू ही रज़ा, तू ही कमी
और तू ही वो, फिराक है जिसको
है सिलसिलों ने मेरे पास लाया
होठों पे तेरे इज़हार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आज फिर तुमपे...
Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी, अज़ीज़ कैसी
Performed By: अरिजीत सिंह, समीरा कोपिकर
आज फिर तुमपे प्यार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आज फिर तुमपे प्यार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
टूटे तो टूटे तेरी बाहों में ऐसे
जैसे शाखों से पत्ते बेहया
बिखरे तुझ ही से और सिमटे तुझी में
तू ही मेरा सब ले गया
ना फिकर, ना शरम, ना लिहाज़
एक बार आया
फिर ज़र्रे-ज़र्रे में दीदार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आज फिर तुमपे...
तू ही मेरी आवारगी
तू ही दुआ, हर शाम की
तू खामखाँ, तू लाज़मी
तू ही रज़ा, तू ही कमी
और तू ही वो, फिराक है जिसको
है सिलसिलों ने मेरे पास लाया
होठों पे तेरे इज़हार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आज फिर तुमपे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...