Movie/Album: नीरजा (2016)
Music By: विशाल खुराना
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: सुनिधि चौहान
ऊँगली पकड़ के फिर से सिखा दे
गोदी उठा लेना माँ
आँचल से मेरी मुँह पोंछ देना
मैला-सा लागे जहां
आँखें दिखाए मुझे जब ज़िन्दगी
याद मुझे आती है तेरे गुस्से की
डाँटा भी तो तूने मुझे फूलों की तरह
क्यूँ नहीं माँ सारी दुनिया तेरी तरह
माथा गरम है सुबह से मेरा
रख दे हथेली ना माँ
तूने कुछ खाया, देर से क्यूँ आई
कोई ना पूछे यहाँ
हीरा कहा, कभी नगीना कहा
मुझे क्यूँ ऐसे पाला था माँ
तेरी नज़र से मुझे देखे ना जहां
दुनिया को तो डाँटेगी ना, डाँटेगी ना माँ
मुझको शिकायत करनी है सबकी
मुझको सताते हैं माँ
अब तू छुपा ले, पास बुला ले
मन है अकेला यहाँ
Music By: विशाल खुराना
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: सुनिधि चौहान
ऊँगली पकड़ के फिर से सिखा दे
गोदी उठा लेना माँ
आँचल से मेरी मुँह पोंछ देना
मैला-सा लागे जहां
आँखें दिखाए मुझे जब ज़िन्दगी
याद मुझे आती है तेरे गुस्से की
डाँटा भी तो तूने मुझे फूलों की तरह
क्यूँ नहीं माँ सारी दुनिया तेरी तरह
माथा गरम है सुबह से मेरा
रख दे हथेली ना माँ
तूने कुछ खाया, देर से क्यूँ आई
कोई ना पूछे यहाँ
हीरा कहा, कभी नगीना कहा
मुझे क्यूँ ऐसे पाला था माँ
तेरी नज़र से मुझे देखे ना जहां
दुनिया को तो डाँटेगी ना, डाँटेगी ना माँ
मुझको शिकायत करनी है सबकी
मुझको सताते हैं माँ
अब तू छुपा ले, पास बुला ले
मन है अकेला यहाँ
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...