बिट्टू सब की लेगा - Bittoo Sab Ki Lega (Neeti Mohan, Mika Singh, Bittoo Boss)

Movie/Album: बिट्टू बॉस (2012)
Music By: राघव सचर
Lyrics By: लव रंजन
Performed By: मीका सिंह, निति मोहन

आगे से पीछे से दायें से बायें से
पास आ के कभी दूर जा के
चाची सीधी बिठा के, मामी उलटी घुमा के
उतारेगा सबकी, सबकी खींचेगा
बिट्टू सबकी लेगा लेगा लेगा रे
और एक बार शुरू हो गया तो सुबह ही रुकेगा
बिट्टू सबकी लेगा...

लेगा लेगा लेगा बिट्टू लेगा रे
ओ बिट्टू रे बिट्टू रे
चाची मामी मौसी ताई
सब कैंदी बिट्टू ले ना

डोगी नहीं ये बिट्टू का इष्टायल है
फर्क की पेंदा है गद्दा है टाइल है
यहाँ भी लेगा, वहाँ भी लेगा
अंदर भी लेगा, बिट्टू बाहर भी लेगा
किचन में लेगा, हॉल में लेगा
बैडरूम में लेगा, गार्डन में लेगा
लेगा लेगा लेगा रे, बिट्टू सबकी लेगा रे
झुका झुका के लेगा, उठा उठा के लेगा
बिट्टू सब की लेगा बॉस
फ़ोटो
बिट्टू सबकी लेगा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...