बोलना माही बोलना - Bolna Maahi Bolna (Arijit Singh, Asees Kaur, Kapoor & Sons)

Movie/Album: कपूर एण्ड संस (2016)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: डा.देवेन्द्र काफ़िर
Performed By: अरिजीत सिंह, असीस कौर

छुटेया ना छूटे मोसे रंग तेरा ढोलना
इक तेरे बाजो दूजा मेरा कोई मोल ना
बोलना माही बोलना, बोलना माही बोलना

तेरे लिये आया मैं तो तेरे संग जाणा
ढोलणा वे तेरे नाल जींदड़ी बितावाँ
कदी नइयो छोड़ना इश्क़ दी डोर ना
सारे छड जायें माही तू ना छोड़ना
बोलना माही बोलना...

तेरे संग हँसणा मैं, तेरे संग रोणा
तुझमें ही रहणा मैं, तुझमें ही खोणा
दिल में छुपा के तुझे दिल नइयो खोलणा
मर के भी माही तोसे मुँह न मोड़ना
बोलना माही बोलना...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...