Movie/Album: ज़िद्दी (1964)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले
चम्पा कली देखो झुक ही गयी
जादू किया मेरे प्यार ने
जुही की फूल तूने दिल ले लिया रे
पागल किया तेरे प्यार ने
चम्पा कली देखो...
ये तेरा शबाब प्यार का कमल
अँखड़ियाँ हैं या कोई ग़ज़ल है प्यार की
बन गये हम यूँ हसीं
आप की वो इनायत हुई
चम्पा कली देखो...
मेरे दिल की आग राग बन गयी
मुझको ज़िंदगी में गुनगुनाना आ गया
जान-ए-मन तुम जान लो
प्यार पत्थर को देता है झुका
जुही की फूल...
ओ रात नौजवाँ तुम भी हो यहाँ
आज अपने प्यार पर बहार आ गयी
मिल गये दिल खिल गये
ये कली तेरी दुल्हन बनेगी
चम्पा कली देखो...
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले
चम्पा कली देखो झुक ही गयी
जादू किया मेरे प्यार ने
जुही की फूल तूने दिल ले लिया रे
पागल किया तेरे प्यार ने
चम्पा कली देखो...
ये तेरा शबाब प्यार का कमल
अँखड़ियाँ हैं या कोई ग़ज़ल है प्यार की
बन गये हम यूँ हसीं
आप की वो इनायत हुई
चम्पा कली देखो...
मेरे दिल की आग राग बन गयी
मुझको ज़िंदगी में गुनगुनाना आ गया
जान-ए-मन तुम जान लो
प्यार पत्थर को देता है झुका
जुही की फूल...
ओ रात नौजवाँ तुम भी हो यहाँ
आज अपने प्यार पर बहार आ गयी
मिल गये दिल खिल गये
ये कली तेरी दुल्हन बनेगी
चम्पा कली देखो...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...