छोटी सी है ज़िन्दगी - Chhoti Si Hai Zindagi (Lata Mangeshkar, Pocket Maar)

Movie/Album: पॉकेट मार (1956)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर

छोटी सी है ज़िन्दगी, अपनी खुशी से जी
दुनिया को छोड़ तुझे दुनिया से क्या
बात कैसी ग़मों की खुशियों का रस पी
दुनिया को छोड़ तुझे दुनिया से क्या
छोटी सी है ज़िन्दगी...

तू आगे-आगे चल पीछे दुनिया को आने दे
देख-देख दुनिया जो जले जल जाने दे
दुनिया की दोस्ती तेरे किस काम की
दुनिया को छोड़ तुझे दुनिया से क्या
छोटी सी है ज़िन्दगी...

सुबह हो या शाम तुझे मस्ती से काम हो
दिल के सिवा न कभी किसी का गुलाम हो
कहती है ये ज़िन्दगी, जीना है तो ऐसे जी
दुनिया को छोड़ तुझे दुनिया से क्या
छोटी सी है ज़िन्दगी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...