Movie/Album: इंग्लिश बाबू देसी मेम (1996)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: योगेश
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू
दीवाना मैं तेरा दीवाना
मोहब्बत क्या है अब ये जाना
नज़रें जो झूम के आये तुझे चूम के
छाने लगा नशा
दीवाना दिल हुआ दीवाना
मोहब्बत क्या है अब ये जाना
नज़रें जो झूम के गयी मुझे चूम के
छाने लगा नशा
दीवाना मैं तेरा...
आँखों ने तेरी आँखों से मेरी
जाने क्या कहा, जाने क्या कहा
अपने ही रंग में मुझको तू रंग ले
यही तो कहा, यही तो कहा
रंगाई दोगे मुझको क्या सनम
तू रख ले मेरी लाज और शरम
नज़रें जो झूम...
साँसों ने तेरी, धड़कन से मेरी
जाने क्या कहा, जाने क्या कहा
उफ़ क्या अदा है, सबको पता है
पूछते हो क्या, पूछते हो क्या
इशारा कर रहे हैं क्या ये पल
तुम्हारे होठों पर लिखूँ ग़ज़ल
नज़रें जो झूम...
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: योगेश
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू
दीवाना मैं तेरा दीवाना
मोहब्बत क्या है अब ये जाना
नज़रें जो झूम के आये तुझे चूम के
छाने लगा नशा
दीवाना दिल हुआ दीवाना
मोहब्बत क्या है अब ये जाना
नज़रें जो झूम के गयी मुझे चूम के
छाने लगा नशा
दीवाना मैं तेरा...
आँखों ने तेरी आँखों से मेरी
जाने क्या कहा, जाने क्या कहा
अपने ही रंग में मुझको तू रंग ले
यही तो कहा, यही तो कहा
रंगाई दोगे मुझको क्या सनम
तू रख ले मेरी लाज और शरम
नज़रें जो झूम...
साँसों ने तेरी, धड़कन से मेरी
जाने क्या कहा, जाने क्या कहा
उफ़ क्या अदा है, सबको पता है
पूछते हो क्या, पूछते हो क्या
इशारा कर रहे हैं क्या ये पल
तुम्हारे होठों पर लिखूँ ग़ज़ल
नज़रें जो झूम...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...