गोरा मुखड़ा नैना काले - Gora Mukhda Naina Kaale (Asha Bhosle, Raakh Aur Chingari)

Movie/Album: राख और चिंगारी (1982)
Music By: रतनदीप हेमराज
Lyrics By: ताजदार राज
Performed By: आशा भोंसले

गोरा मुखड़ा नैना काले
रूप का दर्पण रस के प्याले
तेरे हवाले
तोड़ दे या छोड़ दे

मैं हूँ तेरे बस में
मगर हाए तुझको
प्यार करना नहीं आता
कैसा तू शराबी है
पीने से पहले जाम भरना नहीं आता
इक झलक का जाम हूँ मैं
तेरी मर्ज़ी पीने वाले
तोड़ दे या छोड़ दे

खेला नहीं करते खिलौना समझकर
फूल जैसी जवानी से
दूँगी तुझे सोने का गहना लुटेरे
क़ाबिले मेहरबानी से
मैंने दिल की बात कह दी
लूट ले अब या बचा ले
तोड़ दे या छोड़ दे
गोरा मुखड़ा नैना काले...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...