किसको खबर थी - Kisko Khabar Thi (Talat Mahmood, Devdas)

Movie/Album: देवदास (1955)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधयानवी
Performed By: तलत महमूद

किसको खबर थी किसको यकीं था
ऐसे भी दिन आएँगे, हाय
जीना भी मुश्किल होगा
और मरने भी ना पाएँगे
हाय, किसको खबर थी

हम जैसे बर्बाद दिलों का
जीना क्या और मरना क्या
आज तेरी महफ़िल से उठे
कल दुनिया से उठ जायेंगे
हाय किसको खबर थी

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...