Movie/Album: क़ैदी (1957)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: आशा भोंसले
कुछ तो ऐसी बात कर ज़ालिम
दिल बहल जाए मेरा बालम
आज मेरे पास है तू, आज कैसा गम
कुछ तो ऐसी बात...
ये हवाएँ ये बहारें ये समां
छेड़ भी दे कोई रंगीन दास्ताँ
कल न जाने तू कहाँ हो मैं कहाँ
कुछ तो ऐसी...
कुछ अदा कुछ नज़र से काम ले
चुपके-चुपके हाय मेरा नाम ले
मैं उठूँ तो मेरा दामन थाम ले
कुछ तो ऐसी...
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: आशा भोंसले
कुछ तो ऐसी बात कर ज़ालिम
दिल बहल जाए मेरा बालम
आज मेरे पास है तू, आज कैसा गम
कुछ तो ऐसी बात...
ये हवाएँ ये बहारें ये समां
छेड़ भी दे कोई रंगीन दास्ताँ
कल न जाने तू कहाँ हो मैं कहाँ
कुछ तो ऐसी...
कुछ अदा कुछ नज़र से काम ले
चुपके-चुपके हाय मेरा नाम ले
मैं उठूँ तो मेरा दामन थाम ले
कुछ तो ऐसी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...