Movie/Album: ज़िंदगी तेरे नाम (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: अफज़ल शबरी, ऋचा शर्मा
क्या ख़ता हो गयी, क्या ख़ता हो गयी
जानो दिल से मेरे क्यूँ जुदा हो गयी
हाय तेरी जुदाई मेरी जान पे बन आई
अब तो जीना मेरा मरना सिर्फ तेरे लिए
हो मेरा यार रूसिया वे रब्बा हुण की करां
क्या ख़ता हो गयी...
टूटे-टूटे अब रिश्ते ले कर
हाय कैसे जियें हम टुकड़े लेकर
दर्द का मौसम है ठहरा-ठहरा
हाय हम भी पड़े हैं लेड़े लेकर
क्या सज़ा हो गयी, क्या सज़ा हो गयी
जानो दिल से मेरे...
दिल के अरमाँ तो लुट गए सारे
किस वल जावन इश्क़ दे मारे
याद में तेरी अब रातां गुज़रे
हाय दिल बैठा है तेरे द्वारे
बेवफा हो गयी, बेवफा हो गयी
जानो दिल से मेरे...
रब्बा यार नु मिला दे, मेरी जान नु मिला दे
हो गए बालम वो गए जो नदी कनारों कनार
जा के बालम पार बसे हमको छोड़ा मझदार
रब्बा यार नु मिला दे...
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: अफज़ल शबरी, ऋचा शर्मा
क्या ख़ता हो गयी, क्या ख़ता हो गयी
जानो दिल से मेरे क्यूँ जुदा हो गयी
हाय तेरी जुदाई मेरी जान पे बन आई
अब तो जीना मेरा मरना सिर्फ तेरे लिए
हो मेरा यार रूसिया वे रब्बा हुण की करां
क्या ख़ता हो गयी...
टूटे-टूटे अब रिश्ते ले कर
हाय कैसे जियें हम टुकड़े लेकर
दर्द का मौसम है ठहरा-ठहरा
हाय हम भी पड़े हैं लेड़े लेकर
क्या सज़ा हो गयी, क्या सज़ा हो गयी
जानो दिल से मेरे...
दिल के अरमाँ तो लुट गए सारे
किस वल जावन इश्क़ दे मारे
याद में तेरी अब रातां गुज़रे
हाय दिल बैठा है तेरे द्वारे
बेवफा हो गयी, बेवफा हो गयी
जानो दिल से मेरे...
रब्बा यार नु मिला दे, मेरी जान नु मिला दे
हो गए बालम वो गए जो नदी कनारों कनार
जा के बालम पार बसे हमको छोड़ा मझदार
रब्बा यार नु मिला दे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...