मैं अपने आप से - Main Apne Aap Se (Md.Rafi, Bindiya)

Movie/Album: बिंदिया (1960)
Music By: इक़बाल कुरैशी
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

मैं अपने आप से घबरा गया हूँ
मुझे ऐ ज़िन्दगी दीवाना कर दे
मुझे ऐ ज़िन्दगी...

कहाँ से ये फ़रेब-ए-आरज़ू मुझको कहाँ लाया
जिसे मैं पूजता था आज तक, निकला वो इक साया
ख़ता दिल की है, मैं शरमा गया हूँ
मैं अपने आप से...

बड़े ही शौक से इक ख़्वाब में खोया हुआ था मैं
अजब मस्ती भरी इक नींद में सोया हुआ था मैं
खुली जब आँख तो, थर्रा गया हूँ, थर्रा गया हूँ
मैं अपने आप से...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...