Movie/Album: रंगीन रातें (1956)
Music By: रोशन
Lyrics By: केदार शर्मा
Performed By: शमशाद बेगम, गीता बाली, टुन टुन
मैं एक शोला, आग बबोला
अरे तू क्या है
मैं, मैं बर्फ का गोला
मय का इतर मस्त कलंदर
उमड़ रहा है दिल के अंदर
तेरे दिल में भी ये मस्ती
होगी शायद आधा तौला, आधा तौला, आधा तौला
मैं एक शोला आग बबोला...
तृष्णा लब है और पियेंगे और पियेंगे
प्यासे पंछी, तू भी पियेगा
मैं पी लूंगा कोका कोला, कोका कोला, कोका कोला
मैं एक शोला आग बबोला...
क्या मेरी तकदीर सजाई
अरे क्या रंगीं तस्वीर बनाई
रंग तेरी किस्मत का किसने
अरे जिसने घोला, पतला घोला, पतला घोला, पतला घोला
मैं एक शोला आग बबोला...
तू हर बात छुपाये हुए है
एक तूफान दबाये हुए है
बातों से बातों में लाकर
आज तेरा दिल किसने टटोला, टटोला, टटोला
किसने तेरा बटुआ खोला
बुलबुल बुलबुल बुलबुल
तेरा भी कीमा कर दूँगी
तू अगर बीच में बोला
मैं एक शोला...
Music By: रोशन
Lyrics By: केदार शर्मा
Performed By: शमशाद बेगम, गीता बाली, टुन टुन
मैं एक शोला, आग बबोला
अरे तू क्या है
मैं, मैं बर्फ का गोला
मय का इतर मस्त कलंदर
उमड़ रहा है दिल के अंदर
तेरे दिल में भी ये मस्ती
होगी शायद आधा तौला, आधा तौला, आधा तौला
मैं एक शोला आग बबोला...
तृष्णा लब है और पियेंगे और पियेंगे
प्यासे पंछी, तू भी पियेगा
मैं पी लूंगा कोका कोला, कोका कोला, कोका कोला
मैं एक शोला आग बबोला...
क्या मेरी तकदीर सजाई
अरे क्या रंगीं तस्वीर बनाई
रंग तेरी किस्मत का किसने
अरे जिसने घोला, पतला घोला, पतला घोला, पतला घोला
मैं एक शोला आग बबोला...
तू हर बात छुपाये हुए है
एक तूफान दबाये हुए है
बातों से बातों में लाकर
आज तेरा दिल किसने टटोला, टटोला, टटोला
किसने तेरा बटुआ खोला
बुलबुल बुलबुल बुलबुल
तेरा भी कीमा कर दूँगी
तू अगर बीच में बोला
मैं एक शोला...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...