ऊ ला ला - Oo Lala (Hadiqa Kiani, Sanam Marvi, Ali Zafar, London Paris New York)

Movie/Album: लंदन पेरिस न्यू यॉर्क (2012)
Music By: अली ज़फ़र, सनम मारवी
Lyrics By: अली अब्बास
Performed By: हादिका कियानी

मेरी उजड़ी झोंक बसा सजना
उन बिन कातर ले आनिया

ऊ लाला चाहे जो दिल वो करो
ऊ ला ला तुम ज़िन्दगी से ना डरो

उडूँगी बादलों के सामने
कोई मुझे थाम ले रुकूँगी मैं ना यहाँ
ऐसे मैं आसमाँ को छू लूँगी आज
हवा भी मुस्कुराएगी
कहाँ से आई ये, कहाँ को जायेगी
धुआँ सा सब कर जायेगी
ऊ ला ला चाहे जो दिल वो करो
ऊ ला ला तुम ज़िन्दगी से ना डरो

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...