Movie/Album: मस्तीज़ादे (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: मिका सिंह, अरमान मलिक, अमाल मलिक
स्कर्ट उठा के तूने कर दिया
दिल को डायनामाइट
अरे फक-फक-फकीराना
इश्क़ हुआ है ओवरनाइट
मुझे ब्लू-ब्लू सपने आते हैं
और टिकल करके जाते हैं
तेरे प्यार का ही सारा मैजिक है
जो मेरा रोम रोम रोमांटिक है
रोम रोम रोमांटिक...
बिगर भी है, बेटर भी है
इसे तुम आजमा लो एक बार
मैं दिल की बात हूँ कर रहा
तेरा तो माइंड बड़ा डर्टी है यार
है बारह सेंटीमीटर साइज़
छूले इट इज़ वैरी नाइस
बोट नहीं ये टाइटैनिक है
मेरा रोम रोम रोमांटिक...
आगे से भी, पीछे से भी
तू तो हर एंगल से जूसी है यार
रॉकेट मेरा रेडी बेबी
आजा ले जाऊँ तुझे तारों के पार
दीदार तेरा होते ही
जल जायें अँधेरे में भी
कैंडल ये मेरा ऑटोमेटिक है
मेरा रोम रोम रोमांटिक...
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: मिका सिंह, अरमान मलिक, अमाल मलिक
स्कर्ट उठा के तूने कर दिया
दिल को डायनामाइट
अरे फक-फक-फकीराना
इश्क़ हुआ है ओवरनाइट
मुझे ब्लू-ब्लू सपने आते हैं
और टिकल करके जाते हैं
तेरे प्यार का ही सारा मैजिक है
जो मेरा रोम रोम रोमांटिक है
रोम रोम रोमांटिक...
बिगर भी है, बेटर भी है
इसे तुम आजमा लो एक बार
मैं दिल की बात हूँ कर रहा
तेरा तो माइंड बड़ा डर्टी है यार
है बारह सेंटीमीटर साइज़
छूले इट इज़ वैरी नाइस
बोट नहीं ये टाइटैनिक है
मेरा रोम रोम रोमांटिक...
आगे से भी, पीछे से भी
तू तो हर एंगल से जूसी है यार
रॉकेट मेरा रेडी बेबी
आजा ले जाऊँ तुझे तारों के पार
दीदार तेरा होते ही
जल जायें अँधेरे में भी
कैंडल ये मेरा ऑटोमेटिक है
मेरा रोम रोम रोमांटिक...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...